राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 81.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 75.19 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.82 रुपए प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चार दिनों से गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.09 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं, डीजल की कीमत में 50 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.
इससे पहले लगातार 11 दिनों तक डीजल के दाम बढ़े थे. इन दिनों में 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से मोदी सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि चार अक्टूबर को केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर ढ़ाई रुपये की कटौती की घोषणा की थी. लेकिन लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से ये राहत बेअसर दिखी.
यह भी पढ़ें-
आजाद हिंद सरकार की 75वीं जयंती आज, लाल किले में तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: जम्मू में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, घाटी में कांग्रेस ने मारी बाज़ी
अमृतसर रेल हादसा: मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- ट्रेन चालक के खिलाफ नहीं होगी कोई कार्रवाई, रेलवे की गलती नहीं