Petrol Diesel Price Down: दिल्ली में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, जानें- केजरीवाल सरकार के फैसले पर क्या बोले मनोज तिवारी
Petrol Diesel Price Down: दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम पर लगने वाले वैट में कटौती की है. सरकार के इस फैसले के बाद कई विपक्षी नेताओं ने निशाना साधा है.

Petrol Price Rate Cut: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल की महंगाई से आम जनता को बड़ी राहत दी है. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 1 दिसंबर 2021 यानि आज राजधानी में पेट्रोल पर VAT को कम कर दिया है. दिल्ली सरकार के इश फैसले के बाद पेट्रोल करीब 8 रुपये तक सस्ता हो जाएगा. वैट की कटौती के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. कटौती के रेट्स आज आधी रात से लागू हो जाएंगे. दिल्ली सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इस बात का फैसला लिया. कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ है कि केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी कम कर दिया है. वैट की कटौती के बाद आज रात से पेट्रोल भरवाने वालों को करीब 8 रुपये की राहत मिलेगी.
अपनी जिद पर कायम केजरीवाल 27दिन तक लूटते रहे दिल्ली की जनता को!
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) December 1, 2021
देर से किए गए फैसले से एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता की कोई परवाह नहीं है!
लेकिन बेहतर होता कि यह फैसला 27दिन पहले ले लिया जाता तो दिल्ली वासियों को करोड़ों रुपए का नुकसान नहीं होता pic.twitter.com/3cAE5I5XF6
दिल्ली सरकार के फैसले के बाद मनोज तिवारी ने कहा, ''अपनी जिद पर कायम केजरीवाल 27 दिन तक लूटते रहे दिल्ली की जनता को! देर से किए गए फैसले से एक बार फिर साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता की कोई परवाह नहीं है! लेकिन बेहतर होता कि यह फैसला 27 दिन पहले ले लिया जाता तो दिल्ली वासियों को करोड़ों रुपए का नुकसान नहीं होता.''
केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल के दाम में एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. केंद्र के इस कदम के बाद पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया था. वहीं पिछले 27 दिनों से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं की है.
आज 103.97 रुपये था पेट्रोल का भाव
बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.97 रुपये और डीजल के भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. अब दिल्ली सरकार की ओर से वैट की कटौती के बाद आज आधी रात से पेट्रोल के दाम में कमी आ जाएगी. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल के दाम में करीब 8 की राहत मिलेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

