Petrol Diesel Price: दिवाली पर देश को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल-डीजल से घटाई एक्साइज ड्यूटी, कई राज्य सरकारों ने कम की VAT की दरें
Petrol Diesel Price Drop: केंद्र सरकार ने जनता को लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से राहत दी है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती की है.
![Petrol Diesel Price: दिवाली पर देश को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल-डीजल से घटाई एक्साइज ड्यूटी, कई राज्य सरकारों ने कम की VAT की दरें Petrol Diesel Price drop Govt reduces excise duty on petrol and diesel Petrol Diesel Price: दिवाली पर देश को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल-डीजल से घटाई एक्साइज ड्यूटी, कई राज्य सरकारों ने कम की VAT की दरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/97e7433f19480fe2d420f9f38431717e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price Drop: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर आम लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती की है. यह फैसला आज सुबह से लागू होगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस फैसले की जानकारी देते हुए राज्यों से भी वैट कम कर उपभोक्ताओं को राहत देने की अपील की है. केंद्र की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद कई राज्यों की सरकार ने तेल की कीमतों में कटौती की है.
मणिपुर में घटे दाम
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद देश के कई राज्यों ने तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किए हैं. केंद्र के ऐलान के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि राज्य में तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम किए जाएंगे.
Govt of Manipur will also reduce VAT on petrol and diesel each by Rs 7 with immediate effect: Manipur CM N Biren Singh
— ANI (@ANI) November 3, 2021
(file photo) pic.twitter.com/JUfLW2eBDK
कर्नाटक और गोवा सरकार ने कम किए 7 रुपये
वहीं कर्नाटक और गोवा सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है. इन राज्यों के अलावा असम और त्रिपुरा सरकारों ने भी कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है.
Karnataka and Goa Govts announce to reduce prices of petrol and diesel by Rs 7 per litre in their state
— ANI (@ANI) November 3, 2021
Apart from these states, Assam and Tripura Govts have also decided to reduce the prices by Rs 7/litre
यूपी सरकार ने दी सबसे ज्यादा राहत
इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला हर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने वाला है. वहीं योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाएगी.
Prices of diesel and petrol in UP will be reduced by Rs 12 per litre each: Chief Minister's Office
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2021
(file photo) pic.twitter.com/yztoR9EVwF
उत्तराखंड में 2 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा
उत्तराखंड की बात करें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पेट्रोल पर वैट 2 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये घटाने की घोषणा की है. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट को कम करने के लिए जल्द ही एक अधिसूचना जारी करेगी.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami announces to reduce VAT on petrol by Rs 2 per litre in the state pic.twitter.com/44Lo2XPLG2
— ANI (@ANI) November 3, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)