Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. हालांकि कल दाम बढ़े थे, जिसके बाद ईंधन के दाम नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और गैस के दाम तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गए है. अधिकारियों ने कहा कि भारत में ब्रिटेन जैसी स्थिति नहीं बनने दी गई है जहां पेट्रोल पंपों पर ईंधन की कमी की वजह से लंबी कतारें लगी हैं. जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं.
रविवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर और बढ़ाया गया है. वहीं डीजल कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि हुई है. इससे दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. मुंबई में यह 108.43 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में डीजल भी 90.77 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. मुंबई में डीजल 98.48 रुपये प्रति लीटर है.
शहर |
पेट्रोल/प्रति लीटर |
डीजल/प्रति लीटर |
दिल्ली |
102.39 |
90.77 |
मुंबई |
108.43 |
98.48 |
चेन्नई |
100.01 |
95.31 |
कोलकाता |
103.07 |
93.87 |
(सोर्स- इंडियन ऑयल) |
स्थानीय करों की वजह से अलग-अलग राज्यों में वाहन ईंधन कीमतों में भिन्नता होती है. पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम करीब तीन साल के उच्चस्तर 76.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
एक सप्ताह से कम समय में रविवार 3 अक्टूबर को पेट्रोल कीमतों में यह पांचवीं वृद्धि है. इससे देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. इसी तरह 10 दिन में डीजल के दाम आठ बार बढ़ाए गए हैं. इससे मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के कई शहरों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के दाम पर बिक रहा है.