देश में Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों की क्या है वजह? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ABP News को बताया
Petrol-Diesel Price Hike: आज पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. जानिए नितिन गडकरी ने ईंधन की कीमतें बढ़ने के पीछे क्या कारण बताया.
Nitin Gadkari Petrol-Diesel Price Hike: देश में पिछले पांच दिनों के अंदर आज चौथी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल और डीजल 80 पैसे महंगा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एबीपी न्यूज़ ने जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया तो उन्होंने इसे सही ठहराया. जानिए नितिन गडकरी ने ईंधन की कीमतें बढ़ने के पीछे क्या कारण बताया.
तेल की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बढ़ीं- गडकरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने ‘एबीपी नेटवर्क’ के सम्मेलन ‘आइडियाज ऑफ इंडिया’ में ‘न्यू इंडिया, न्यू मेनिफेस्टो-सबका साथ, सबका विकास’ सत्र में कहा, ‘‘भारत में 80 फीसदी तेल आयात किया जाता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ''हम 2004 से भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं, जिसके साथ हमें स्वदेशी ऊर्जा उत्पादन क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अपना खुद का ईंधन बनाने की जरूरत है.''
पिछले 5 दिनों के अंदर चौथी बार बढ़े के दाम
बता दें कि आज पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98 रुपए 61 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 89 रुपए 87 पैसे हो गई है. कल भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद पिछले पांच दिनों के अंदर चौथी बार ईंधन महंगा हुआ है.
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113 रुपए 29 पैसे
देश की आर्थिक राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113 रुपए 29 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 97 रुपए 49 पैसे हो गई है. यहां पेट्रोल की कीमत में में 84 पैसे और डीजल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में तंग आपूर्ति के डर से लगभग 35-40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.