नई दिल्ली: एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है. आज दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 10 पैसे और डीजल पर 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 72 रुपये 17 पैसे और डीजल 67 रुपये 54 पैसे प्रति लीटर का हो गया. मुंबई की बात करें तो यहां डीजल पर 14 पैसे और पेट्रोल पर 10 पैसे प्रति लीटर की तेजी देखी गई. यहां पेट्रोल 77 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 11 फरवरी को शुरू हुआ था. उसके बाद कीमतें या तो बढ़ी हैं या स्थिर रही है. 11 फरवरी को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 70 रुपये 33 पैसे थी. डीजल 65 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर था.


देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि या कमी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में चढ़ाव-उतार से तय होती है, क्योंकि भारत अपनी खपत का तकरीबन 80 फीसदी तेल आयात करता है. मगर, पेट्रोल का खुदरा मूल्य इस समय कच्चे तेल के दाम के आधार पर निर्धारित बेस प्राइस के दोगुने से भी ज्यादा है और डीजल की खुदरा कीमत भी इसके बेस प्राइस के डेढ़ गुने से ज्यादा है.