नई दिल्ली: तेल की कीमतों में आज एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे और डीजल की कीमत में 18 पैसे की बढ़ोतरी की. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसी के साथ एक लीटर पेट्रोल 83 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है.


वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां तेल की कीमत सबसे अधिक है. परभणी में एक लीटर पेट्रोल 92 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90 रुपये 57 पैसे और डीजल की कीमत 79 रुपये प्रति लीटर है. वहीं तेल की कीमत सबसे कम पोर्ट ब्लेयर में है. यहां एक लीटर पेट्रोल 71 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर है.



सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति बता रही है. टैक्स में कटौती के सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि इस तरह की कटौती से लंबी राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी अस्थिरता है. वहीं विपक्षी दल लगातार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रही है.