मुंबई: पेट्रोल के दाम ने शतक पार कर लिया है और इसी तरह से बढ़ते दामों के चलते अब मुंबई के एक नवयुवक ने ऐसी साइकिल का निर्माण किया है जो कि पूरी तरह से बैट्री पर चलती है. इस साइकिल को बनाने वाले युवक का कहना है कि यह साइकिल लोगों के लिए काफी सहूलियत वाली होगी, जिसका असर उनकी जेब पर बहुत ही कम होगा. महाराष्ट्र के मुम्बई, ठाणे, पुणे, नागपुर, नाशिक और औरंगाबाद जैसे शहरों में बाइक का इस्तेमाल करने वालों की तादाद बहुत ज्यादा होती जा रही है. इसी तरह देश के कई अन्य शहरों में भी यही हालात है. इसके साथ ही अगर आपके घर में कोई डिलीवरी बॉय कुछ लेकर आता है तो वो भी बाइक का ही इस्तेमाल करता नजर आता है. 


विद्यार्थियों के साथ काम करने वाले आदेश लांजेकर ने बताया कि अगर बाइक चलाने पर आपको एक किलोमीटर के लिए तीन से चार रुपये खर्च करने पड़ते हैं, तो इस साइकिल से वही खर्च 20 पैसे के करीब का हो जाता है. 


आदेश ने बताया कि इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 3 घंटे का समय लगता है और इतने समय में जितनी इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल होता है, उसकी कीमत 10 से 15 रुपये ही होती है. एक बार अगर आप बैटरी पूरी तरह से चार्ज कर लेते हैं तो इस साइकिल से आप 20 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं और अगर आपने बीच बीच में पैडल का इस्तेमाल किया तो यह साइकिल 45 किलोमीटर तक भी जाती है. 


बैटरी से चलने वाली इस साइकिल का निर्माण विजेटीआई कॉलेज के एक पूर्व विद्यार्थियों ने मिलकर किया है, जिसे बनाने में उन्हें करीब 22 हजार का खर्च आया है. आदेश ने बताया कि जब इस साईकिल का निर्माण ज्यादा मात्रा में किया जाएगा तो इसकी लागत और भी कम हो जाएगी. फिलहाल इन विद्यार्थियों ने अबतक 10 साइकिल बनाई है.


21 जून से वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी, जानिए- राज्यों को किस आधार पर केंद्र से टीके दिए जाएंगे