रांची: झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. हेमंत सोरेन की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 22 फीसदी वैट लगाने का फैसला किया है. देश भर में पिछले करीब 50 दिनों से लॉकडाउन जारी है. कुछ क्षेत्रों को छोड़कर आर्थिक गतिविधियां लगभग थमी हुई है.


सरकार के पास पैसे की कमी हो रही है. ऐसे में इसकी भरपाई के लिए तेल की कीमतों में इजाफा किया गया है. इसी को देखते हुए राज्य में शराब की बिक्री को लेकर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि पहले लॉकडाउन में शराब बिक्री बंद करने या खोलने को लेकर गाइडलाइंस नहीं थी लेकिन फिर भी सभी चीजें बन्द की गईं. अभी केंद्र की तरफ से जो गाइडलाइंस आई हैं उसके तहत कुछ राज्यों ने शराब बिक्री शुरू भी की है. हम विचार कर रहे हैं, जल्द दी फैसला लेंगे.


झारखंड में अब तक 160 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 78 मरीज ठीक हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है.