नई दिल्लीः मुंबई में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 100 रुपए के पार हो गई. इस महीने 15वीं बार पेट्रोल की कीमत बढ़ायी गयी हैं. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्यवृद्धि संबंघी अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इस महीने 15वीं बार दोनों ईंधनों की कीमत बढ़ने के साथ देश में उनकी कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए के पार जा चुकी थी और शनिवार को मुंबई में भी इसने यह आंकड़ा पार कर लिया.


मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.19 रुपए प्रति लीटर 
मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.19 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की 92.17 प्रति लीटर हो गयी है. राज्यों में वैट और फ्रेट शुल्कों जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतों में अंतर रहता है.


दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपए प्रति लीटर पहुंची
दिल्ली में पेट्रोल इस समय 93.94 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 84.89 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है. चार मई के बाद से 15वीं बार ईंधन की कीमतें बढ़ायी गयी हैं. 
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में सबसे ज्यादा है. वहां इनके भाव क्रमश: 104.94 रुपए प्रति लीटर और 97.79 रुपए प्रति लीटर हैं


यह भी पढ़ें


केंद्र ने नागरिकता के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से मंगाए आवेदन


सरकार 2.0 के 2 साल: कौन से काम को लोगों ने सराहा और किससे नाराज? सर्वे में जानें जनता का पूरा रिपोर्ट कार्ड!