तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने शुक्रवार को लगातार दसवें दिन देश भर में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. आज भी पेट्रोल और डीजल के काम स्थिर रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रूड की कीमतों में कमी के बाद 30 मार्च को ईंधन की कीमतें कम कर दी गई थीं. 30 मार्च से पहले भी, ईंधन की कीमतों में लगातार चार दिनों तक बदलाव नहीं किया गया था.
बता दें कि शुक्रवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में, पेट्रोल वर्तमान में 96.98 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
जानें देश के विभिन्न शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कितनी कीमत है
सिटी पेट्रोल (रुपये / लीटर) डीजल (रुपये / लीटर)
दिल्ली 90.56 80.87
मुंबई 96.98 87.96
कोलकाता 90.77 83.75
चेन्नई 92.58 85.88
बेंगलुरु 93.59 85.75
हैदराबाद 94.16 88.20
भोपाल 98.58 89.13
पटना 92.89 86.12
लखनऊ 88.85 81.27
नोएडा 88.91 81.33
प्रतिदिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमत
गौरतलब है कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नई दर लागू हो जाती है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कई अन्य टैक्स जैसे एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन जैसी कई चीजें जोड़ने के बाद इनके रेट लगभग दोगुना हो जाते हैं. इन्ही मानको के आधार तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.
एसएमएस से जान सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के प्राइस आप एसएमएस से जरिए भी पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही इंडियल ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होता है. ध्यान रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है. ये आपको आसानी से इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर ही मिल जाता है.
ये भी पढ़ें
पेटीएम, वीजा, मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड से भी कर सकेंगे RTGS,NEFT पेमेंट- जल्द मिलेगी मंजूरी
EPF Account: इन कारणों से बंद हो जाता है पीएफ अकाउंट, ऐसे हासिल करें अपना पैसा