(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Price 10 July: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर का दाम
Petrol Diesel Price देश में तेल की कीमतें पिछले 2 महीने से अधिक समय से बढ़ रही हैं. पेट्रोल कीमत अब लगभग पूरे देश में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. डीजल भी पीछे-पीछे तेजी से इस दिशा में बढ़ रहा है
Petrol Diesel Price Today 10 July: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है. तेल कंपनियों ने एक दिन राहत के बाद शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी कर दी. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल 100.91 रुपये और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. एक दिन पहले शुक्रवार को तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत रेखा से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 100.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 70 दिनों में 10.51 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई.
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
- मुंबई में आज पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में आज पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में आज पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में आज पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर
- रांची में आज पेट्रोल 95.96 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर
- पटना में आज पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
इन राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
पिछले दो महीनों में कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, मई, जून और जुलाई के बीच 70 दिनों में से 37 दिनों में तेल की दरों को संशोधित किया गया है, जिससे देशभर में खुदरा दरें नई ऊंचाई पर पहुंच सकें. उपभोक्ता अब केवल यह उम्मीद कर सकते हैं कि तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी पर रोक लगे क्योंकि ओएमसी ने राहत देने के लिए अगले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती शुरू कर दी है.
बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. यानी कि सुबह 6 बजे नई दरें लागू हो जाती हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए नया रेट चेक कर सकते है. आपको RSP के बाद पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Monsoon Update: दिल्ली में 13 दिनों की देरी के बाद आज मानसून के पहुंचने की संभावना
Weather Update: यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून की बारिश शुरू, जानिए मौसम का हाल