Petrol Diesel 11 July: महंगे तेल से आज जनता को राहत, यूपी-छत्तीसगढ़-नागालैंड में भी पेट्रोल का शतक
सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं और ओएमसी अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो तेल की कीमत और बढ़ सकती है.
Petrol Diesel Price Today 11 July: महंगे होते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आज आम जनता को राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. एक दिन पहले दिल्ली में पेट्रोल डीजल की खुदरा कीमतें 35 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी. जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल का भाव 100.91 रुपये और डीजल का भाव 89.88 रुपये पर पहुंच गया था.
डीजल की कीमतें पूरे देश में शतक के निशान को छूने के बहुत करीब पहुंच गई हैं. मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं शनिवार को पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. शहर में डीजल की कीमतें भी बढ़कर 97.44 रुपये प्रति लीटर हो गईं, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है.
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
- मुंबई में आज पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में आज पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में आज पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में आज पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर
- रांची में आज पेट्रोल 95.96 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर
- पटना में आज पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में आज पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड में भी पेट्रोल का शतक
उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नगालैंड में भी कुछ जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख, सिक्किम ओर पुडुचेरी में पहले ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक के दाम पर बिक रहा है. देश में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन डीजल राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है.
दिल्ली में पेट्रोल के खुदरा दाम में 55 फीसदी हिस्सा करों का है. इसमें 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क है, जो केंद्र सरकार वसूलती है. 22.80 रुपये प्रति लीटर मूल्यवर्धित कर का है, जो राज्य सरकार द्वारा वसूले जाते हैं. वहीं डीजल के दाम में करों का हिस्सा 50 फीसदी है. इसमें उत्पाद शुल्क का हिस्सा 31.80 रुपये और वैट का 13.04 रुपये प्रति लीटर है. चार मई से पेट्रोल के दाम 38 बार बढ़ाए गए हैं. इस दौरान पेट्रोल 10.51 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं डीजल के दाम इस दौरान 36 बार में 9.15 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi Monsoon 11 July: तारीख पर तारीख.... अब तक दिल्ली में मानसून ने नहीं दी दस्तक
Weather Update: यूपी-दिल्ली-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में बारिश में चेतावनी, जानें- कैसा रहेगा मौसम