नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इस महीने 16वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. आज पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब दिल्ली पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 85.15 रुपये प्रति हो गया है. 


मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमश: 100.47 रुपये प्रति लीटर और 92.45 रुपये प्रति लीटर है. वहीं भोपाल में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमश: 102.34 रुपये प्रति लीटर और 93.37 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 94.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.74 रुपये प्रति लीटर है.



  • लखनऊ में आज पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर

  • भोपाल में आज पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर

  • जयपुर में आज पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर

  • रायपुर में आज पेट्रोल 92.51 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में आज पेट्रोल 96.38 रुपये और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा में आज पेट्रोल 91.72 रुपये और डीजल 85.62 रुपये प्रति लीटर


वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़कर 70 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं. बता दें कि वैट जैसे स्थानीय करों और माल ढुलाई शुल्क के कारण ईंधन के दाम हर राज्य में अलग-अलग होते हैं. राजस्थान में पेट्रोल पर वैट सर्वाधिक है. उसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में मानक ईंधन के औसत मूल्य और विनिमय दर के आधार पर रोजाना कीमतों में संशोधन करती हैं.


हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नई दर लागू हो जाती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कई अन्य टैक्स जैसे एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन जैसी कई चीजें जोड़ने के बाद इनके रेट लगभग दोगुना हो जाते हैं. इन्ही मानको के आधार तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.


पेट्रोल और डीजल के प्राइस आप एसएमएस से जरिए भी पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही इंडियल ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होता है. ध्यान रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग होता है. ये आपको आसानी से इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर ही मिल जाता है.


ये भी पढ़ें-