जानिए नवंबर से अबतक 35 दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दामों में कितने रुपए का इजाफा हुआ
हर सुबह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम में बदलाव के आधार पर देश में तेल के भाव में बदलाव आता है जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6 बजे बदले जाते हैं.
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. आज लगातार चौथे दिन तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 83.13, 84.63, 89.78, 86 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत क्रमश: 73.32, 76.89, 79.93, 78.69 रुपये प्रति लीटर है.
नवंबर से अबतक 35 दिनों में कितनी बढ़ी कीमत देश के चारों महानगरों में नवंबर में पेट्रोल 1.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा. वहीं दिसंबर में पेट्रोल-डीजल 0.80 और 0.90 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा. यानी कि नवंबर से अबतक कुल 35 दिनों में पेट्रोल 2.05 रुपये और डीजल 2.90 रुपये तक बढ़ा. हालांकि, अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
तेल कंपनियां हर रोज 6 बजे बदलती हैं दाम हर सुबह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम में बदलाव के आधार पर देश में तेल के भाव में बदलाव आता है जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6 बजे बदले जाते हैं. यहां जो पेट्रोल और डीजल के दाम दिए गए हैं वो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के रोजाना के भाव के आधार पर दिए गए हैं.
आप कैसे जान सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं और इसके लिए आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) के ग्राहक RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजकर जानकारी ले सकते हैं.
बीपीसीएल के कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज पेट्रोल-डीजल के दाम की सूचना ले सकते हैं.
एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल का दाम पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- World Record: अंगूठी में 12 हजार 638 हीरे लगाकर भारतीय ज्वेलर ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कंगना से भिड़ने के बाद दिलजीत दोसांझ की बढ़ी फैन फॉलोविंग, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हो गए इतने फॉलोवर्स