(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol Diesel Prices: चार दिन बाद फिर से सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानिए अपके शहर में क्या हैं कीमतें
Petrol Diesel Prices Today: देश में चार दिन बाद एक बार फिर से पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कटौती की गई.
नई दिल्लीः चार दिन बाद एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है. तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल की कीमतों में 23 पैसे की कटौती की गई. कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गई. वहीं, डीजल के दाम गिरकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये और डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं अगर कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 83.75 रुपये हो गए. चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये तो डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर हो गई.
पेट्रोल डीजल की नई कीमतें-
शहर | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | 90.56 | 80.87 |
मुंबई | 96.98 | 87.96 |
कोलकाता | 90.77 | 83.75 |
चेन्नई | 92.58 | 85.88 |
कीमतों में रोजाना होता है बदलाव
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में बदलाव तय करती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें ऊपर नीचे होने के कारण रोजाना कीमतों में बदलाव किया जाता है.
अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल डीजल का रेट जानना चाहचे हैं तो SMS के जरिए भी जान सकते हैं. ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump). इस मैसेज को 9224992249 नंबर पर भेज दें. मैसेज भेजने के बाद आपको उस इलाके का रेट मोबाइल पर दिख जाएगा.
एनसीबी को था शक- अभिनेता अर्जुन रामपाल भाग सकते थे साउथ अफ्रीका, चार्जशीट में हुआ खुलासा