नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. दिल्ली में कल तक पेट्रोल की कीमत 87 रुपये 30 पैसे थी. जिसमें आज और 30 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली में अब पेट्रोल 87 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर हो गया है. वहीं अब एक लीटर डीजल 77 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 94 रुपये 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल 84 रुपये 63 पैसे प्रति लीटर का मिल रहा है.
इस साल अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 3.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 3.86 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है, जो पिछले एक साल में सबसे अधिक है.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 87.60 रुपये | 77.73 रुपये |
मुंबई | 94.12 रुपये | 84.63 रुपये |
कोलकाता | 88.92 रुपये | 81.31 रुपये |
चेन्नई | 89.96 रुपये | 82.90 रुपये |
लखनऊ | 86.57 रुपये | 78.09 रुपये |
चंडीगढ़ | 84.31 रुपये | 77.44 रुपये |
बेंगलुरु | 90.53 रुपये | 82.40 रुपये |
नोएडा | 86.64 रुपये | 78.15 रुपये |
पटना | 90.03 रुपये | 82.92 रुपये |
कितना होता है टैक्स? पेट्रोल-डीजल के दामों में डीलर कमीशन और सरकार के जरिए वसूला गया टैक्स भी जुड़ा हुआ रहता है. जिसके कारण ईंधन आम जनता को महंगा पड़ता है. ईंधन के खुदरा दाम उत्पादन की बेंचमार्क लागत के ऊपर केंद्र और राज्यों के कर के अलावा डीलर का कमीशन जोड़कर निकाले जाते हैं. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम का सिर्फ 25 से 30 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क लागत पर निर्भर करता है. इसके अलावा बाकि केंद्र और राज्यों का कर होता है. वहीं बेंचमार्क लागत में बढ़ोतरी का बोझ ग्राहकों पर पड़ता है.
कैसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत बदलती है. नई दर सुबह 6 बजे ही लागू भी हो जाती है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी एसएमएस के जरिए भी हासिल की जा सकती है. इसके लिए इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249992249 पर एसएमएस करना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग होता है. ये कोड आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर भी मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: क्या दिल्ली में 35 रुपये में मिल सकता है पेट्रोल? टैक्स की कीमतों तले आम जनता पर पड़ रहा भारी बोझ UP के कासगंज में कानपुर जैसा कांड, शराब माफिया पर छापे के लिए गई पुलिस पर हमला, कांस्टेबल शहीद