Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीमावर्ती अनूपपुर जिले (Anuppur District) में शनिवार को पहली बार पेट्रोल की कीमत 121 रुपए प्रति लीटर को पार कर कई जबकि डीजल (Diesel) की कीमत 110.29 रुपए पर पहुंच गई. उद्योग जगत (Industry) के सूत्रों के अनुसार, अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 121.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 110.29 रुपए प्रति लीटर हो गई जबकि बालाघाट में पेट्रोल 120 रुपए के पार पहुंच गया है.


छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे के एक पेट्रोल पंप पालिक अभिषेक जायसवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में ईंधन की कीमतों में 36 पैसे (पेट्रोल) और 37 पैसे (डीजल) प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर से लाया जाता है, इसलिए परिवहन लागत अधिक होने के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां यह महंगा हो जाता है.


बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 120.06 रुपए तक पहुंची


इसी तरह पेट्रोल पंप मालिक मनीष खंडेलवाल ने कहा कि बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 120.06 रुपए तक पहुंच गई जबकि डीजल 109.32 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है. भोपाल में पेट्रोल 117.71 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 107.13 रुपए प्रति लीटर है. पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार सीमावर्ती जिलों में ईंधन का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, क्योंकि ज्यादातर वाहन मालिक महाराष्ट्र या छत्तीसगढ़ से ईंधन भरना पसंद करते हैं क्योंकि वहां पेट्रोल और डीजल सस्ता है.


ये भी पढ़ें:


New Rules from 1st November: 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं रेलवे टाइम टेबल समेत कई नियम, जानिए इनके बारे में सबकुछ


किरकिरी के बाद रोहिंग्या पर कर्नाटक सरकार का स्टैंड बदला, पहले किया था वापस भेजने की मांग का विरोध