Petrol-Diesel Price Today: देश में दिन पर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. ईंधन के दामों ने आसमान छू लिया है. देश में आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. आज भी पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 109.34 रुपए और एक लीटर डीजल का दाम 98.07 रुपए हो गया है. जानिए आपके शहर में क्या हैं ताजा कीमतें.

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्या हैं ताजा कीमतें?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.79 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 101.19 रुपए हो गई है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल 106.23 रुपए में मिल रहा है. वहीं, दक्षिण राज्य चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.04 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल 102.25 रुपए में मिल रहा है.

अन्य राज्यों में क्या हैं कीमतें?

शहर

पेट्रोल/प्रति लीटर

डीजल/प्रति लीटर

भोपाल

118.07

107.50

रांची

103.53

103.46

बेंगलुरू

113.15

104.09

चंडीगढ़

105.22

97.77

लखनऊ

106.24

98.54

नोएडा

106.46

98.73

पटना  

113.10

104.71

 

एमपी के बालाघट में 120.06 रुपए में बिक रहा है एक लीटर पेट्रोल

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के आखिरी जिले बालाघाट में पेट्रोल की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 120.41 रुपए है, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 109.67 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.

यह भी पढे़ं-

T20 WC Ind vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा

PM Modi in Italy: पीएम मोदी के इटली दौरे का आखिरी दिन, आज जलवायु परिवर्तन पर होगी चर्चा