(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ताजा कीमतें क्या हैं
Petrol-Diesel Price Today:
Petrol-Diesel Price Today: देश में दिन पर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. ईंधन के दामों ने आसमान छू लिया है. देश में आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. आज भी पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसे महंगा हो गया है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 108.99 रुपए और एक लीटर डीजल का दाम 97.72 रुपए हो गया है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यहां पेट्रोल में 34 पैसे और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.46 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 100.84 रुपए हो गई है.
मुंबई-चेन्नई में क्या हैं ताजा कीमतें?
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 114.81 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल 105.86 रुपए में मिल रहा है. वहीं, दक्षिण राज्य चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.74 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल 101.92 रुपए में मिल रहा है.
Price of petrol & diesel in #Delhi at Rs 108.99 per litre (up by Rs 0.35)& Rs 97.72 per litre (up by Rs 0.35) respectively today
— ANI (@ANI) October 30, 2021
Petrol&diesel prices per litre-Rs 114.81 & Rs 105.86 in #Mumbai, Rs 109.46 & Rs 100.84 in #Kolkata; Rs 105.74& Rs 101.92 in #Chennai respectively pic.twitter.com/QBUZLVvVTG
एमपी के बालाघट में 120.06 रुपए में बिक रहा है एक लीटर पेट्रोल
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के आखिरी जिले बालाघाट में पेट्रोल की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 120.06 रुपए है, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 109.32 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.