Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 6 सितंबर को कोई बदलाव नहीं किया है. एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 पैसे की कटौती हुई थी. इससे पहले 1 सितंबर को 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी. जबकि 2 से 4 सितंबर तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. यानी कि सितंबर में तेल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई.


राष्ट्रीय राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत 88.62 रुपये, 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर है.


आज पेट्रोल-डीजल का भाव



  • लखनऊ में आज पेट्रोल 98.30 रुपये और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर

  • नोएडा में आज पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर

  • जयपुर में आज पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर

  • भोपाल में आज पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर

  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.70 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

  • गुरुग्राम में आज पेट्रोल 98.94 रुपये और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर

  • हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.62 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर

  • पटना में आज पेट्रोल 103.79 रुपये और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल  
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही देश की सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है. पिछले हफ्ते 74 डॉलर प्रति बैरल के निशान को छूने के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब 72 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. दामों में गिरावट आने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल पैदा कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-
राकेश टिकैत ने तालिबान से की केंद्र सरकार की तुलना, पीएम और सीएम को बताया बाहरी, बीजेपी ने दिया जवाब


पंजशीर में तालिबान के हमले में अहमद मसूद के करीबियों की मौत, अमरुल्ला सालेह के घर पर भी हमला, अज्ञात जगह गए