राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 81.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 75.36 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.00 रुपए प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीन दिनों से गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं, डीजल की कीमत में 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.
इससे पहले लगातार 11 दिनों तक डीजल के दाम बढ़े थे. इन दिनों में 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं पेट्रोल की कीमत में एक रुपये 33 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से मोदी सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि चार अक्टूबर को केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर ढ़ाई रुपये की कटौती की घोषणा की थी. लेकिन लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से ये राहत बेअसर दिखी.
यह भी पढ़ें-
अमृतसर रेल हादसा: 61 मौतौं का जिम्मेदार कौन, क्या टाला जा सकता था हादसा?
अमृतसर हादसा: सीएम अमरिंदर ने दिये जांच के आदेश, एक दिन के शोक का एलान
देखें वीडियो-