नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल को लेकर देश में हाहाकार है. देश के हर कोने में लोग परेशान हैं. इसे लेकर पीएम मोदी के घर चल रही कैबिनेट की बैठक बीते एक घंटे से जारी है. सभी के जेहनों में सवाल है कि क्या आम लोगों को मिलेगी राहत? दरअसल, कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज फिर पेट्रोल और डीजल 30 पैसे बढ़ गया है. मुंबई में पेट्रोल 84.99 हो चुका है. दिल्ली में पेट्रोल अपने सबसे ऊपरी स्तर 77 रुपये 17 पैसे पर पहुंच गया है. पटना भोपाल में कीमतें 82 रुपये पार हैं. आज मोदी कैबिनेट की बैठक हो रही है इसमें पेट्रोल डीजल के दाम पर चर्चा हो सकती है.
दिल्ली में कल ही पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी और आज 30 पैसे की बढ़ोतरी फिर हुई है. यानी दो दिनों के अंदर पेट्रोल 60 पैसे महंगा हो गया.
कहां कितने रुपए में बिक रहा है पेट्रोल?
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77 रुपया 17 पैसे है. वहीं कोलकाता में 79 रुपया 83 पैसे, मुंबई में 84 रुपया 99 पैसे और चेन्नई में 80 रुपया 11 पैसा प्रति लीटर है.
डीजल की कीमत?
दिल्ली में डीजल की कीमत 68 रुपया 34 पैसे, कोलकाता में 70 रुपया 89 पैसा, मुंबई में 72 रुपया 76 पैसा और चेन्नई में 72 रुपया 14 पैसे प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे से इसका सीधा असर आपकी-हमारी जेबों पर पड़ता है. सब्जी, ट्रांसपोर्ट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में इजाफा होने का खतरा बना रहता है.
महंगाई को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर देश में हाहाकार है. लोग जगह जगह प्रदर्शन करके विरोध जता रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने साइकिल चलाकर विरोध किया तो जयपुर और इलाहाबाद में लोग सड़कों पर उतर गए. लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं. मोदी सरकार देश को बर्बादी की कगार पर ले आई है. आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
दामों में बढ़ोतरी के मामले में सरकार गंभीर
वहीं, बीजेपी अध्सक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी के मामले को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. हम ऐसे फॉर्म्युले पर काम कर रहे हैं, जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जा सकें. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी कहना है कि कीमतों को लेकर सरकार गंभीर है.
पेट्रोलियन पदार्थ भी जीएसटी के दायरे में आने चाहिए- IOC चेयरमैन
इस बीच इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि उन्हें कीमतों को लेकर सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. संजीव सिंह ने कहा कि पेट्रोलियन पदार्थ भी जीएसटी के दायरे में आने चाहिए.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बीच पीएम मोदी के घर चल रही है कैबिनेट की बैठक, क्या मिलेगी राहत?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
23 May 2018 06:40 AM (IST)
पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर देश में हाहाकार है. लोग जगह जगह प्रदर्शन करके विरोध जता रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने साइकिल चलाकर विरोध किया तो जयपुर और इलाहाबाद में लोग सड़कों पर उतर गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -