(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relief On Fuel Prices: दिवाली पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती से लोगों को राहत, सरकार पर बढ़ेगा इतना बोझ
Fuel Prices Drop: ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के कदम से सरकार को सालाना 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
Petrol Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती के बाद आम लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. सरकार द्वारा खुदरा दरों को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे लाने के लिए उत्पाद शुल्क (Excise Duty) कम करने के बाद गुरुवार 4 नवंबर को देश भर में ईंधन की कीमतों में कमी की गई. केंद्र का ये फैसला दिवाली की पूर्व संध्या पर आया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की दरें 6.07 रुपए से गिरकर 103.97 हो गईं, जबकि डीजल की दरें 11.75 रुपए से घटकर 86.67 हो गईं. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद बुधवार को दिल्ली में क्रमश: 110.04 और 98.42 प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया था.
उत्पाद शुल्क में कटौती से सरकार को कितना नुकसान?
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से एक तरफ लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. तो वही इससे सरकार के खजाने पर बोझ बढ़ेगा. ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के कदम से सरकार को सालाना 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा. राज्य द्वारा संचालित तेल रिफाइनरी के अनुसार चार मेट्रो शहरों में, मुंबई में ईंधन की दरें सबसे अधिक हैं. मूल्य वर्धित कर या वैट के कारण राज्यों में ईंधन की दरें अलग-अलग हैं.
मुंबई में वर्तमान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 102 प्रति लीटर से नीचे चली गईं और वर्तमान में 101.40 प्रति लीटर पर बेची जा रही हैं; जबकि डीजल की दर 91.43 थी. टैक्स में कटौती के बाद ईंधन की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है.
मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर कीमतें
पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसे राज्य द्वारा संचालित तेल रिफाइनरी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों और रुपये-डॉलर की विनिमय दरों को ध्यान में रखते हुए रोजाना आधार पर ईंधन दरों में संशोधन करते हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है.