नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. आज पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 1 रुपए 3 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.


आपको बता दें तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं. जिसके आधार पर कीमतों का बढ़ना या कम होना तय होता है. पट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से आयात-निर्याक और भाड़े पर भी फर्क पड़ता है.