नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के कीमत के मोर्चे पर एक बार फिर जनता को महंगाई की मार खानी पड़ी है. पिछले कई दिनों ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी जारी है. आज पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.


बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.02 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. राजधानी में कल यानी 23 सितबंर को पेट्रोल की कीमत 82.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.97 रुपए प्रति लीटर था.


आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल ने 90 का आंकड़ा पार कर लिया है. मुंबई में पेट्रोल 90.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में डीजल 78.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में कल पेट्रोल 89.97 रुपये प्रति लीटर था. वहीं डीजल की बात करें तो 78.53 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.


महंगाई पर यूपी के मंत्री का बेतुका बयान
देश में बढ़ती महंगाई पर यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बेतुका बयान दिया है. उनका कहना है कि जनता को देश के स्वाभिमान के लिए महंगाई की मार को झेलते रहना चाहिए. मंत्री लक्ष्मी नारायण ने दलील दी है कि महंगाई की मार को झेलकर हम अपना आर्थिक स्तर बढ़ा सकते हैं और दुनिया को यह दिखा सकते हैं कि हम दूसरे देशों से कभी कुछ लेते नहीं हैं, इसलिए नहीं बल्कि उन्हें देते रहते हैं.


कीमत में कमी के संकेत नहीं
पेट्रोल डीजल के मोर्चे पर महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत मिलने की उम्मीद कम है. पहले वित्त मंत्री और फिर प्रधानमंत्री इस बात के संकेत दे चुके हैं एक्साइट ड्यूटी में कटौती नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि 2022 तक देश की अर्थव्यवस्था दोगुनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी सरकार कड़े कदम उठाती रहेगी. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों पर लोगों को राहत के आसार कम हैं.


राज्य सरकारें घटा रहीं वैट
सरकार से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम में कुछ कमी करने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार पहले ही इस पर हाथ खड़े कर चुकी है. हालांकि राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर पेट्रोल, डीजल की कीमतों पर वैट घटाकर लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश कर रही हैं. अब तक आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कुछ और राज्यों ने इन ईंधन उत्पादों पर वैट में कटौती की है.