नई दिल्ली: देश में लगातार पांचवे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल अब 76.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है तो वहीं डीजल भी 68 रुपए के पार पहुंच गया है. दिल्ली में कल एक लीटर पेट्रोल का दाम 76.13 रुपए था. दिल्ली में पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 81 पैसे महंगा हो गया है. आज से पांच दिन पहले यानी 4 जुलाई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.55 रुपए थी.


कहां कितने रुपए में बिक रहा है पेट्रोल-डीजल?


आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76 रुपया 36 पैसे है. वहीं कोलकाता में 79 रुपया 03 पैसे, मुंबई में 83 रुपया 75 पैसे और चेन्नई में 79 रुपया 25 पैसा प्रति लीटर है.


राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर था. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 70.62 रुपये, 72.23 रुपये और 71.85 रुपये प्रति लीटर रहीं. डीजल के दाम में बुधवार से लेकर रविवार तक 48-61 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है.


कच्चे तेल में तेजी


भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव से तय होता है. पिछले महीने तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की ओर से तेल की आपूर्ति रोजाना 10 लाख बैरल करने के फैसले के बाद उम्मीद जगी थी कि तेल के दाम में कमी आएगी.


लेकिन, शुरुआत में वैश्विक बाजार ओपके के फैसले को लेकर असमंजस में था, इसलिए फैसले के तुरंत बाद उम्मीद के विपरीत कच्चे तेल में तेजी दर्ज की गई. उसके बाद अमेरिका द्वारा तेल आयातक देशों पर ईरान से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव बनाने से तेल का दाम ऊंचे स्तर पर बना हुआ है.


यह भी पढ़ें-

निर्भया गैंगरेप: दोषियों को फांसी होगी या नहीं? पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज


दिल्ली: बुराड़ी कांड में आज आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग नहीं

मौसम: मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-पश्चिम यूपी में भीषण गर्मी जारी

INDvsENG, T20: रोहित की धुंआधार पारी के आगे पस्त हुआ इंग्लैंड, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा