Petrol Diesel Price Today: डीजल के दाम हुए कम, पेट्रोल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जाने- आज का रेट
Petrol and Diesel Price: तेल कंपनियों ने आज डीजल के दाम में मामूली कमी की है. वहीं पेट्रोल के दाम स्थिर रहे हैं.
Petrol Diesel Price Today: डीजल के रेट में 32 दिन बाद कमी देखने को मिली है. घरेलू तेल कंपनियों ने बुधवार को डीजल की कीमतों में 20 के की कमी की है. इसके पहले डीजल के दाम में इसी साल 12 जुलाई को कटौती की गई थी. उस वक्त डीजल के दामों में करीब 16 पैसे की कटौती की गई थी. वहीं पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 89.67 प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं अगर मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल के दाम 97.24 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं अगर चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल 99.47 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 94.20 प्रति लीटर मिल रहा है.
बेंगलुरु में पेट्रोल 105.25 प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल की कीमत 95.05 रुपये प्रति लीटर है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 110.20 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमतें 98.46 प्रति लीटर पर है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत 90.06 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है. पटना में पेट्रोल 104.25 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल 95.31 प्रति लीटर के भाव से बेचा जा रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल का दाम 97.93 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 89.31 रुपये प्रति लीटर है.
इतने रुपये बढ़ गए हैं रसोई गैस के दाम, जानिए अब कितना महंगा मिलेगा सिलेंडर