Petrol Diesel Price Today: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत
Petrol Diesel Price Hike Today 22 June: 1 मई से अबतक तेल की कीमतों में 28 दिन बढ़ोतरी हुई है. 25 दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इस दौरान पेट्रोल की कीमत 7.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई. वहीं डीजल 7.45 रुपये तक महंगा हो गया.
![Petrol Diesel Price Today: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत Petrol, diesel prices on June 22: Prices hiked again to reach historic high, check rates here Petrol Diesel Price Today: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/5c30e1d238fb969325cbd8759225eef1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Prices on June 22: तेल कंपनियों की ओर से हर दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. एक दिन की राहत के बाद आज पेट्रोल की कीमत 27 से 28 पैसे और डीजल 26 से 28 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा है. आज दिल्ली में पेट्रोल 97.50 रुपये और डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत अपने सबसे उच्च स्तर 103.63 रुपये व 95.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.
पेट्रोल की कीमतें पूरे देश में सेंचुरी के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गई हैं. ऐतिहासिक उच्च कीमतों के दायरे को बढ़ाते हुए, जिसने पहले ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में तेल 100 रुपये प्रति लीटर के निशान को पार कर लिया था. सोमवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पिछले सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. पिछले सप्ताह से चार दिन पहले भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.
प्रमुख शहरों में तेल की कीमत
- कोलकाता में आज पेट्रोल 97.38 रुपये और डीजल 91.08 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में आज पेट्रोल 98.65 रुपये और डीजल 92.83 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में आज पेट्रोल 105.72 रुपये और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 93.54 रुपये प्रति लीटर
- पटना में आज पेट्रोल 99.55 रुपये और डीजल 93.56 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में आज पेट्रोल 94.70 और डीजल 88.64 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 93.77 रुपये और डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर
- रांची में आज पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 93.13 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में आज पेट्रोल 94.80 रुपये और डीजल 88.72 रुपये प्रति लीटर
1 मई से अबतक तेल की कीमतों में 28 दिन बढ़ोतरी हुई है. 25 दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. इस दौरान पेट्रोल की कीमत 7.18 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई. वहीं डीजल 7.45 रुपये तक महंगा हो गया.
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. आप रोजाना सिर्फ एक एमएसएम के जरिए अपने शहर में तेल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर आप अपने शहर का RSP कोड देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
शासन के निर्देश पर पेट्रोल पंपों पर की गई छापेमारी की कार्रवाई, तीन मशीनें सील
देश में पेट्रोल-डीजल की जगह अब इस फ्यूल से चलेंगी गाड़ियां, एक लीटर की कीमत होगी सिर्फ इतनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)