Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 4 मई के बाद आज 13वीं बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 23 पैसे और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़ गई हैं. जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.44 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 84.32 रुपए पहुंच गई है.


चार मई के बाद ईंधन के दाम में यह 13वीं बार वृद्धि की गई है. उससे पहले, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान 18 दिनों तक ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकारी देती हैं.


मुंबई-चेन्नई और कोलकाता की कीमतें जानिए-



  • मुंबई


पेट्रोल 99.70 रुपए प्रति लीटर


डीजल 91.57 रुपए प्रति लीटर



  • चेन्नई


पेट्रोल 95.06 रुपए प्रति लीटर


डीजल89.11 रुपए प्रति लीटर



  • कोलकाता


पेट्रोल 93.49 रुपए प्रति लीटर


डीजल 87.16 रुपए प्रति लीटर


बता दें कि वैट जैसे स्थानीय करों और माल ढुलाई शुल्क के कारण ईंधन के दाम हर राज्य में अलग-अलग होते हैं. राजस्थान में पेट्रोल पर वैट सर्वाधिक है. उसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में मानक ईंधन के औसत मूल्य और विनिमय दर के आधार पर रोजाना कीमतों में संशोधन करती हैं.


यह भी पढ़ें-


फाइजर और मॉडर्ना के पास ऑर्डर फुल, भारत को वैक्सीन के लिए करना पड़ सकता है लंबा और अनिश्चित इंतजार


Farmers Protest: कल किसानों का बड़ा प्रदर्शन, सरकार ने कहा- बन सकते हैं कोरोना के 'सुपर-स्प्रेडर'