नई दिल्लीः लगातार चौथे दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढो़तरी देखने को मिली है. शुक्रवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जबकि डीजल भी 31 पैसे ऊपर उठकर 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 27 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिला है. दाम बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल का भाव 97.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 88.82 रुपये प्रति लीटर तक पर पहुंच गया है.

पिछले दो महीने से देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजर में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के कारण बाद चार बार पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए गए थे. तेल कंपनियों के इस कदम से पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. अब पिछले चार दिन से जारी बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

इस महीने से पहले तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक दाम में बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली थी. मार्च-अप्रैल महीने के दौरान चार दिन तेल की कीमतों में कमी देखने को मिली थी. कमी के कारण डीजल 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. अब लगातार चार दिनों से बढ़ोतरी के कारण डीजल एक रुपया प्रति लीटर महंगा हो गया है.

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 91.27 81.73
मुंबई 97.61 88.82
चेन्नै 93.15 86.65
कोलकाता 91.41 84.57
भोपाल 99.28 90.01
रांची 88.57 86.34
बेंगलुरु 94.30 86.64
पटना 93.92 86.94
चंडीगढ़ 87.80 81.40

अगर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों की बात करें तो ओमान, दुबई और ब्रेंट क्रूड के इंडियन बास्‍केट का भाव करीबल 68.35 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. पिछले दिन के मुकाबले कच्चे तेल की कीमतों में करीब 2.58 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली.

ऑक्सीजन ऑडिट कराने पर SC आज दे सकता है आदेश, कोर्ट में आज इन बड़े मामलों पर जारी रहेगी सुनवाई