Petrol Diesel Prices Today: लगातार 22वें दिन नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आपके शहर में क्या है दाम
आखिरी बार 27 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए थे. इस साल के पहले दो महीनों में ही पेट्रोल 4.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.99 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. बता दें कि, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गयी है.
![Petrol Diesel Prices Today: लगातार 22वें दिन नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आपके शहर में क्या है दाम Petrol Diesel Prices Today: no changes in petrol-diesel prices for last 22 days, check today's fuel prices in your city Petrol Diesel Prices Today: लगातार 22वें दिन नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानिए आपके शहर में क्या है दाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24132130/Petrol-Diesel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में आज लगातार 22वें दिन कोई बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गयी है. राजधानी दिल्ली समेत सभी बड़े शहरों में ईंधन की स्थिर कीमतें आम जनता के लिए राहत की खबर है. हालांकि पेट्रोल-डीजल के भाव अभी भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं.
मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.47 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये लीटर जबकि डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर पर है.
जानिए क्या है अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
नोएडा की बात करे तो यहां पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है. बेंगलुरू में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में शुक्रवार को ब्रेंट करीब 64 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बंद हुआ था. जानकारों के अनुसार, अगर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में और गिरावट आती है तो पेट्रोल डीजल कीमतों में आने वाले दिनों में बढ़ोत्तरी की संभावना कम रहेगी. जिससे उपभोक्ताओं को राहत जरूर मिलेगी.
देश में हर दिन बदलते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
बता दें कि देशभर में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नई दरें लागू हो जाती हैं. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
आप एक SMS के द्वारा हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)