Petrol-Diesel Price Hike: देश में दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. एक दिन के ब्रेक के बाद आज देश में पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं. आज एक लीटर पेट्रोल 25 पैसे और एक लीटर डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है. इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 75 पैसे महंगा हुआ था. नई कीमतें सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं. जानिए आज क्या हैं ताजा कीमतें.
भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110 के पार
ताजा कीमतों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110 रुपए के पार पहुंच गई है. वहीं, यहां डीजल 99 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107 रुपए 71 पैसे है और एक लीटर डीजल 97 रुपए 52 पैसे में बिक रहा है.
दिल्ली-
- पेट्रोल- 101.64 रुपए प्रति लीटर
- डीजल- 89.87 रुपए प्रति लीटर
मुंबई-
- पेट्रोल- 107.71 रुपए प्रति लीटर
- डीजल- 97.52 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता-
- पेट्रोल- 102.17 रुपए प्रति लीटर
- डीजल- 92.97 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई-
- पेट्रोल- 99.36 रुपए प्रति लीटर
- डीजल- 94.45 रुपए प्रति लीटर
7 दिनों में 1 रुपए 75 पैसे महंगा हुआ डीजल
डीलज के दामों में 24 सितंबर को 20 पैसे प्रति लीटर, रविवार को 25 पैसे प्रति लीटर, सोमवार को 25 पैसे और मंगलवार को 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. यानी 24 सितंबर के बाद से अबतक एक लीटर डीजल 1 रुपए 75 पैसे महंगा हुआ है.
गौरतलब है कि तेल कंपनियों की तरफ से अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत उनके द्वारा दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और बदलाव किया जाता है. इस सप्ताह की शुरूआत में तीन साल के उच्च स्तर 80 डॉलर प्रति बैरल की शूटिंग के बाद बेंचमार्क कच्चे तेल की कीमतें अब 78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं.