नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार कई दिनों स्थिर बनी हुई है. देश में लगातार 19 दिनों से पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं, जिससे आम आदमी को राहत मिली है. क्रिसमस के मौके पर दिल्ली तेल तिलहन, जिंस और सर्राफा सहित सभी प्रमुख बाजार शुक्रवार को बंद रहे.
आज पेट्रोल डीजल का भाव
देश की राजधानी में पेट्रोल का दाम 83.71 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 85.19 रुपये और डीजल 7.44 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.21 रुपये प्रति लीटर है.
बेंगलुरु, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, नोएडा में पेट्रोल का दाम क्रमश: 86.51 रुपये, 83.59 रुपये, 86.25 रुपये, 80.59 रुपये, 83.67 रुपये प्रति लीटर है. यहा डीजल की कीमत क्रमश: 78.31 रुपये, 74.21 रुपये, 79.04 रुपये, 73.61 रुपये, 74.29 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल और डीजल के रेट का घर बैठे लगाएं पता
पेट्रोल और डीजल के दाम हर रात 8 बजे के बाद बदल जाते हैं. हालांकि, इसे अगले दिन सुबह 6 बजे के बाद लागू किया जाता है. अगर आप किसी ख़ास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तेल कंपनियों के ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपसे आपके शहर के बारे में पूछा जाएगा. अपने शहर का नाम बताने के बाद नजदीकी पेट्रोल पंप का चार्ट दिख जाएगा. आप अपने अनुसार नजदीकी पेट्रोल पंप को चुन सकते हैं. इसके साथ ही आप वहां के अनुसार पेट्रोल और डीजल का रेट भी पता कर सकते हैं.
अगर आप एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल का रेट पता करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको (RSP<SPACE>DEALER CODE) लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. इसके अलावा, आप इंडियन ऑयल के कस्टमर केयर नंबर (18002333555) पर भी कॉल कर के रेट पता कर सकते हैं. बता दें कि इस कॉल के लिए आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें-
शिवसेना के संपादकीय में विपक्ष पर हमला, UPA का नेतृत्व शरद पवार को सौंपने की वकालत