Petrol Diesel Rate Cut: केंद्र के दाम घटाने के बाद इन तीन राज्यों ने ही कम की कीमतें, BJP-AAP शासित किसी राज्य ने नहीं घटाए दाम
Petrol, Diesel Prices: केंद्र के बाद तीन राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम कर दी. एक राज्य में कांग्रेस की सरकार है.
![Petrol Diesel Rate Cut: केंद्र के दाम घटाने के बाद इन तीन राज्यों ने ही कम की कीमतें, BJP-AAP शासित किसी राज्य ने नहीं घटाए दाम Petrol, Diesel Rate Cut: Apart from Rajasthan, Odisha, Kerala no has reduced VAT on Fuel Petrol Diesel Rate Cut: केंद्र के दाम घटाने के बाद इन तीन राज्यों ने ही कम की कीमतें, BJP-AAP शासित किसी राज्य ने नहीं घटाए दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/9bc6c7d1304089009d5db3534e678901_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan, Odisha, Kerala Cut VAT on Fuel: केंद्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. इस कटौती के बाद पेट्रोल साढ़े नौ रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद राज्य भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटा रहे हैं. अब तक राजस्थान, ओडिशा और केरल की सरकारें पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती कर चुकी हैं. इनके अलावा किसी भी राज्य ने वैट कम नहीं किया है.
इन तीन राज्यों में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. जबकि ओडिशा में बीजू जनता पार्टी की सरकार है, नवीन पटनायक मुख्यमंत्री हैं. वहीं केरल में सीपीएम की सरकार है, पिनराई विजयन मुख्यमंत्री है.
केरल ने कितना घटाया टैक्स
पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद सबसे पहले केरल सरकार ने कर घटाने की घोषणा की. शनिवार को केरल ने पेट्रोल डीजल पर राज्य कर में क्रमशः 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की. केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने राज्य कर में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उसके द्वारा लगाए गए भारी कर को आंशिक रूप से कम कर दिया है. हालांकि, उन्होंने केंद्र के फैसले का स्वागत किया.
राजस्थान और ओडिशा में भी सस्ता हुआ तेल
वहीं राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट घटा दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी के कारण राज्य सरकार पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर रही है. इससे राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा."
इसके अलावा ओडिशा सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर टैक्स में क्रमशः 2.23 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर की कमी की है. ये कटौती करने के बाद ओडिशा में पेट्रोल की नई कीमत 102.25 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर है.
BJP सरकार वाले राज्यों में नहीं घटा टैक्स
साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी. आज 12 राज्यों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. ये राज्य हैं- गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर. इसके अलावा चार राज्य ऐसे हैं जहां की सरकारों में बीजेपी शामिल है. ये चार राज्य हैं- बिहार, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी. खास बात ये है कि इन 16 राज्यों में से किसी राज्य ने पेट्रोल-डीदल पर टैक्स नहीं घटाया है.
दो-दो राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार
देश के केवल दो राज्यों में ही कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है- राजस्थान और छत्तीसगढ़. हालांकि दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड की सरकार में कांग्रेस गठबंधन में है. वहीं दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसके अलावा तमिलनाडु, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल और ओडिशा में न ही बीजेपी की सरकार है और न ही कांग्रेस की सरकार है.
ये भी पढ़ें-
जापान यात्रा से पहले पीएम मोदी ने बताया क्या-क्या होगा खास, क्वाड में इन नेताओं से होगी मुलाकात
पुणे की रैली में राज ठाकरे ने बताया क्यों रद्द हुआ अयोध्या का दौरा, कहा - कई लोगों को हुई खुशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)