पेट्रोल-डीज़ल से लेकर LPG तक, जनता को राहत देने के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने किए ये पांच बड़े एलान
Fuel Price Cut: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी.
Nirmala Sitharaman Big Announcements: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कई घोषणाएं कीं, जिनमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती शामिल है. ये घोषणाएं करने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं. इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है.
उन्होंने कहा है कि दुनिया इस वक्त मुश्किल वक्त से गुज़र रही है. विश्व कोरोना महामारी से उबर ही रहा था कि यूक्रेन संकट आ खड़ा हुआ, जिससे सप्लाई चेन और कई सामानों की शॉर्टेज हुई है. इसके कई देशों में महंगाई और आर्थिक संकट पैदा हुए हैं. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ये 5 बड़ी घोषणाएं की गई हैं-
- पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में 8 रुपये प्रति लीटर, डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई. इससे अन्य शुल्कों पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी.
- इसके अलावा 1.10 करोड़ फर्टिलाइजर सब्सिडी की घोषणा, जो इस साल के बजट में की गई 1.05 लाख करोड़ रुपये की घोषणा से अतिरिक्त होगी.
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी की घोषणा. बता दें कि, दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, इसके बाद 14.2 किलोग्राम सिलेंडर का प्रभावी मूल्य 803 रुपये होगा.
- प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी कम की, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है.
- स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा. कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
PM Modi On Fuel Price cut: ईंधन की कीमतों में कटौती पर बोले पीएम मोदी- हमारे लिए जनता सबसे पहले है