Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हो गया है. ताजा बोढोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपए पहुंच गई है. वहीं, डीजल 79.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जानिए दिल्ली के अलावा बाकी मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें क्या हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 95 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है और अन्य शहरों में रोज नये रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है.
चार प्रमुख शहरों में दाम-
- मुंबई- पेट्रोल 95.46 रुपए, डीजल 86.35 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरू- पेट्रोल 91.97 रुपए, डीजल 84.12 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 91.22 रुपए, डीजल 84.45 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 90.27 रुपए, डीजल 82.94 रुपए प्रति लीटर
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी है. बेंचमार्क कच्चा तेल 62 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद स्थानीय कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया. इसके साथ राज्यस्तरीय करों को मिला कर ईंधन की खुदरा कीमतें नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं.
उत्पाद शुल्क घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं- सरकार
इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है. वैश्विक बाजार में कोविड संकट के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 61 डालर प्रति बैरल तक चला गया है. भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है. केंद्र पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगा रही है.
यह भी पढ़ें-
आज से पूरे देश में नेशनल हाइवे टोल्स पर भुगतान के लिए फास्टैग जरूरी, नहीं तो लगेगा दोगुना जुर्माना
उत्तराखंड त्रासदी: रैणी गांव में 15 शव और मिले, अबतक 53 लोगों की मौत, खोज अभियान जारी