नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रुक-रुककर बढ़ोतरी जारी है. एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. आज पेट्रोल का दाम 26 से 29 पैसे तक बढ़ा है और डीजल की कीमत अधिकतम 30 पैसे तक बढ़ी है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 97.22 रुपये जबकि डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. देशभर में तेल की कीमतें शनिवार को स्थिर रहीं थी.
1 मई से पेट्रोल-डीजल के दामों में 27 बार बढ़ोत्तरी हुई और 24 बार कोई बदलाव नहीं हुए. 27 बार हुई बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6.83 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 7.24 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
जानें प्रमुख शहरों में कितनी है कीमत
- मुंबई में आज पेट्रोल 103.36 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में आज पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में आज पेट्रोल 98.40 रुपये और डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में आज पेट्रोल 105.43 रुपये और डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में आज पेट्रोल 101.04 रुपये और डीजल 95.89 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में आज पेट्रोल 103.88 रुपये और डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर
- पटना में आज पेट्रोल 99.28 रुपये और डीजल 93.30 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में आज पेट्रोल 94.42 और डीजल 88.38 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में आज पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 88.57 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 93.50 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में आज पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 88.46 रुपये प्रति लीटर
देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु तीन महानगर हैं, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. कर्नाटक के कई जिलों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को छू गया था. राज्य की राजधानी बेंगुलरु में पेट्रोल शुक्रवार को 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गया. जहां लेह में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका था, वहीं श्रीनगर में शुक्रवार को यह इस आंकड़े के पार निकल गया.
राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला है जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था. फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था. पिछले सप्ताह श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया.
कश्मीर में चुनाव की आहट से तिलमिलाया पाक, कुरैशी ने कहा- भारत के किसी भी कदम का करेंगे विरोध