नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई तो मुम्बई में डीजल की कीमत ने नया रिकॉर्ड बना दिया. मुम्बई में डीजल की कीमत 81.60 रुपये के स्तर पर जा पहुंची. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. लगातार दो दिन से हो रही बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.
दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं अगर बात मुंबई की करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.32 रुपए प्रति लीटर हो गई है.वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 81.60 रुपए प्रति लीटर हो गई है जोकि अभी तक का रिकॉर्ड है. आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते यह असर देखने को मिल रहा है.
इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उत्पादक देशों ने तेल उत्पादन में कटौती करना शुरू कर दिया है. इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. इसी के चलते भारतीय बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की अगर बात करी जाए तो टैक्स वो सबसे बड़ी वजह है जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा हैं. अजय बंसल का कहना है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत और टैक्स का अनुपात लगभग 65:35 का है.यानी, तेल की कीमत लगभग 35% है जबकि टैक्स लगभग 65% है.
1 जनवरी 2021 को दिल्ली में पेट्रोल कीमत का ब्रेक-अप
बेस प्राइस- 27.37
फ्रेट- 0.37
एक्साइज ड्यूटी- 32.98
डीलर कमीशन- 3.67
वैट- 19.32
टोटल- 83.71
1 जनवरी 2021 को दिल्ली में डीजल कीमत का ब्रेक-अप
बेस प्राइस- 28.32
फ्रेट- 0.34
एक्साइज ड्यूटी- 31.83
डीलर कमीशन- 2.53
वैट- 10.85
टोटल- 73.87
लगातार रिकॉर्ड बनाती पेट्रोल और डीजल की कीमतों की खबर के बीच ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर भी है. पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में ग्राहकों को टैक्स कटौती के रूप में राहत मिलेगी जिससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
Bitcoin का पासवर्ड भूलने के कारण एक शख्स ने गंवाए 1800 करोड़ रुपये, जानिए कैसे..
सेल की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, कल से खुलेगी बिक्री पेशकश