नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम आज मामूली तौर पर एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर बढ़े. यह इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में दूसरी बढोतरी है. यह मूल्य वृद्धि आज आधी रात से लागू होगी. इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.


देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने बताया कि पेट्रोल के दाम में एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इसमें राज्य की लेवी शामिल नहीं है.


दामों में वास्तविक वृद्धि स्थानीय वैट की दरें जुड़ने के बाद अधिक हो जाएगी. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.07 रूपये प्रति लीटर से बढ़ कर 68.09 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56.83 रूपय प्रति लीटर से बढ़ कर 57.35 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी.