दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी, डीजल की कीमत कोई बदलाव नहीं
दिल्ली के साथ-साथ मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों 12 पैसे और कोलकाता में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
नई दिल्लीः देश के सभी मेट्रो सिटी में एक महीने से अधिक समय के बाद रविवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 14 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि डीजल की कीमतें फिलहाल नहीं बढ़ाई गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनीज (ओएमसी) के पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद ग्राहकों को दिल्ली में 80.57 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा. दिल्ली में डीजल की कीमत 73.56 प्रति लीटर है.
29 जून के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 80.43 प्रति लीटर पर ही रहीं. चेन्नई और मुंबई जैसे दूसरे मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की वृद्धि की गई है.जबकि कोलकाता में 47 दिनों के बड़े अंतराल के बाद कीमतों में 7 पैसे की वृद्धि की गई है.डीजल की कीमतों में 20 दिनों के लिए चेंज किया गया है. मुंबई में डीजल की कीमत 80.11 प्रति लीटर है, जबकि दिल्ली में यह 73.56 प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में 78.86 प्रति लीटर और कोलकाता में 77.06 प्रति लीटर की कीमत ग्राहकों को देनी पड़ रही है. दिल्ली को छोड़कर सभी मेट्रो सिटी में डीजल की दरों में 26 जुलाई से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने कम किया था वैट
दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई को डीजल पर वैट कम किया था. वैट कम करने के बाद डीजल की कीमतों में 8.36 प्रति लीटर की कमी आई थी. दिल्ली सरकार ने इससे पहले डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था. 29 जुलाई तक दिल्ली में डीजल की की कीमत 81.94 प्रति लीटर थी.
यह भी पढ़ें-
सुशांत केस पर बोले नारायण राणे- ये आत्महत्या नहीं मर्डर है, दबाव में जांच कर रही है मुंबई पुलिस