नई दिल्ली: बीती रात जब आप सो रहे थे तब तेल कंपनियों ने अचानक बड़ा झटका दे दिया. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. पेट्रोल में एक रुपया 40 पैसे और डीजल के दाम में एक रुपये 4 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बढ़े हुए दाम आधी रात से लागू हो गए हैं. ये झटका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि अब एक जुलाई से प्रायोगिक तौर पर रोज तेल के दाम बदला जाना शुरू होगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि इसका इरादा जल्द ही पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पोंडीचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजना बदलाव की शुरूआत करने की है.
- मुंबई में पेट्रोल का दाम 72.61 रुपये जबकि डीजल का दाम 62.52 रुपये प्रति लीटर हुआ
- दिल्ली में पेट्रोल का दाम 68.18 रुपये जबकि डीजल का दाम 56.89 रुपये प्रति लीटर हुआ
- 1 मई से उदयपुर, जमशेदपुर, पुद्दुचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापट्टनम में हर रोज दाम बदलेंगे.
- पांच शहरों से मिले नतीजों के आधार पर पूरे देश में नीति लागू की जाएगा.
- पेट्रोल के दाम से जून 2010 में जबकि डीजल से नियंत्रण अक्टूबर 2014 में हटा.