नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नतीजों के दूसरे दिन आज पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 9 पैसे की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही एक लीटर पेट्रोल 70 रुपये 29 पैसे की दर पर पहुंच गया है. डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ध्यान रहे कि पिछले करीब दो महीनों में पेट्रोल डीजल के दाम प्रति दिन या तो घटे हैं या फिर स्थिर रहे हैं.


 


अक्टूबर में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. दिल्ली में तीन अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 83 रुपये 85 पैसे पर थी. उसके बाद कभी पेट्रोल के दाम बढ़े तो कभी घटे. तब महाराष्ट्र में एक लीटर पेट्रोल 90 रुपये तक बिक रहा था.



18 अक्टूबर से पेट्रोल की कीमत लगातार घटे और स्थिर रहे. इस दिन इसकी कीमत 82 रुपये 62 पैसे थी. यहां पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत से तय होता है.


चुनावों में हार का इफेक्ट: किसानों की कर्जमाफी पर विचार कर सकती है मोदी सरकार