मुजफ्फरनगर: जिला प्रशासन ने पेट्रोल डालने वाली एक मशीन में गड़बड़ी पाने के बाद एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया. जिला अपूर्ति अधिकारी मदन यादव की अध्यक्षता वाली टीम ने कल शाम पेट्रोल पंप पर छापा मारा.
यादव ने कहा कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने वाली एक मशीन में अनियमितता पाई गई.
यह छापा ऐसे समय मारा गया जब लखनऊ में उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल ने उपभोक्ताओं से ठगी करने के लिए पेट्रोल डालने वाली मशीन में एक इलेक्ट्रानिक चिप का प्रयोग करते हुए पकड़ा और इसके बाद सात पेट्रोल पंप सील किये गये.