Hardeep Singh Puri On INDIA: एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता होने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया था. विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार ने ये फैसला इंडिया गठबंधन के डर से लिया है. अब विपक्ष के इस बयान पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया है.
उन्होंने बुधवार (30 अगस्त) को कहा कि विपक्ष जो ये कह रहा है कि उनकी बैठक के चलते ऐसा हुआ, वह गलतफहमी में है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "उनको (विपक्ष) लगता है कि दो बैठकों के बाद 200 रुपये कम हो सकते हैं तो वे ऐसी और बैठक करें, लेकिन सवाल यह है कि क्या इससे गैस सिलेंडर का रेट कम होगा, जवाब है ऐसा मुमकिन नहीं है."
"विपक्ष से नहीं संभल रहे अपने राज्य"
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "इस देश में हर कुछ महीनों में चुनाव होता है. ऐसे में अगर यह फैसला कभी भी लिया जाता, विपक्ष उस पर सवाल खड़ा करता. यह विपक्ष की आदत है. हालात यह है कि गठबंधन में जो नेता हैं, उनके अपने राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत बीजेपी शासित राज्यों से कहीं ज्यादा है. ममता, नीतीश, केजरीवाल ऐसे कई नेता हैं, जिनसे अपना राज्य संभल नहीं रहा."
"ओवैसी को नहीं है जानकारी"
पेट्रोलियम मंत्री ने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं ओवैसी को जितना जानता हूं मुझे नहीं लगता कि उनको इसके बारे में जरा सी भी जानकारी है. वह तो किसी और मुद्दे पर ही राजनीति करते हैं. ऐसे तो विपक्ष ने नई संसद बनने पर भी सवाल खड़े किए थे."
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
वहीं, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने के सवाल पर हरदीप पुरी ने कहा कि यह तो विपक्षी पार्टियों को तय करना है क्योंकि जब जीएसटी काउंसिल की बैठक होती है तो गैर-बीजेपी शासित राज्य पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमत बढ़ी हुई है तो ऐसे में अभी उसकी (पेट्रोल-डीजल ) कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-