नई दिल्ली: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की कर्नाटक इकाई के ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक मिला है. इस पर अब विरोध भी देखने को मिल गया है. सूफी इस्लामिक बोर्ड ने ट्विटर के इस कदम की आलोचना की है.


सूफी इस्लामिक बोर्ड ने PFI की कर्नाटक इकाई के ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई करने पर विरोध जताया है. साथ ही सूफी इस्लामिक बोर्ड ने ट्विटर को कहा है कि वो अपने इस फैसले को वापस ले. दरअसल, सूफी इस्लामिक बोर्ड का कहना है कि पीएफआई के खिलाफ देश विरोध गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिले हैं. ऐसे में पीएफआई को ब्लू टिक देना ट्विटर की बड़ी गलती है.


आयकर विभाग ने कसा शिकंजा


बता दें कि विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर हाल ही में आयकर विभाग ने शिकंजा कसा था. आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठन के बैंक खातों में विदेशों से मिल रही फंडिंग पर रोक लगा दी है. संगठन को इनकम टैक्स के नियमों में मिल रही छूट को भी खत्म कर दिया गया है.


आयकर विभाग के पास पीएफआई के खातों में विदेशों से आ रहे पैसों के बारे में सूचना पहुंची थी. साथ ही यह आरोप भी था कि पीएफआई के खातों में अवैध तरीकों से धन जमा किया जा रहा है. इन आरोपों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने पीएफआई को आयकर विभाग द्वारा दी गई 12AA के तहत मान्यता को रद्द कर दिया.


यह भी पढ़ें: PFI के खिलाफ IT विभाग ने कसा शिकंजा, विदशों से मिलने वाले चंदे पर लगाई रोक