PFI की विंग 'काउंटर इंटेलिजेंस' का हेड गिरफ्तार, जामिया में CAA प्रोटेस्ट को कर रहा था कोऑर्डिनेट
दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब पीएफआई की काउंटर विंग इंटेलिजेंस के हेड को भी गिरफ्तार कर लिया है.
![PFI की विंग 'काउंटर इंटेलिजेंस' का हेड गिरफ्तार, जामिया में CAA प्रोटेस्ट को कर रहा था कोऑर्डिनेट PFI Wing Counter Intelligence Head Danish Arrested he was Coordinating CAA Protest in Jamia ANN PFI की विंग 'काउंटर इंटेलिजेंस' का हेड गिरफ्तार, जामिया में CAA प्रोटेस्ट को कर रहा था कोऑर्डिनेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/09193517/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दानिश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दानिश सीएए और एनआरसी के खिलाफ पोस्टर बांटने के साथ गलत प्रोपेगेंडा फैला रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दानिश पीएफआई की विंग 'काउंटर इंटेलिजेंस' का हैड है और जामिया में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट को कॉर्डिनेट कर रह था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दानिश दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस इससे पूछताछ करने के बाद अब उसके बाकी साथियों का भी पता लगाने में जुटी है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिरकार इनका नेटवर्क किस तरीके से जामिया में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट में काम कर रहा था. किस तरीके से इन्हें फंडिंग हो रही थी और इस फंडिंग का दिल्ली में चल रहे सीएए के विरोध में किस तरीके से इस्तेमाल हो रहा था.
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को भी जामिया नगर इलाके से आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की थी. यह दोनों सीएए खिलाफ धरने पर बैठे लोगों को भड़काने और उकसाने का काम कर रहे थे. साथ ही सीएए के विरोध में गलत प्रोपेगेंडा चला रहे थे. पुलिस ने इनके पास से काफी सामान भी बरामद किया था. सूत्रों का कहना है इनकी कोशिश सीएए के विरोध के जरिए भारत में दंगे कराने की थी.
ये भी पढ़ें
Yes Bank मामले में नया खुलासा- राणा कपूर की बेटियों ने DHFL से लिया था 600 करोड़ का लोन बंगाल: BJP नेता दिलीप घोष का विवादित बयान, कहा- विरोध प्रदर्शन के लिए ड्रग्स का सेवन करती हैं महिलाएंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)