कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति सिर्फ सरकारी चैनलों के जरिए ही होगी, फाइजर ने किया स्पष्ट
फाइजर का फैसला ऐसे समय आया है जब भारत ने अपनी टीकाकरण रणनीति को विस्तार दिया है और कंपनियों को निजी अस्पतालों और राज्यों से अपनी वैक्सीन के लिए संभावित दर पर चार्ज करने की अनुमति दी है
अमेरिकी कंपनी फाइजर ने सरकार से ऑर्डर को प्राथमिकता देने और अपनी कोविड-19 वैक्सीन के डोज को 'सिर्फ सरकारी अनुबंध के जरिए' भारत में आपूर्ति करने का फैसला किया है. इसका संभावित मतलब ये हो सकता है कि दवा निर्माता कंपनी की वैक्सीन देश में निजी अस्पतालों के जरिए उपलब्ध नहीं हो सकते. जब तक कि केंद्र या राज्य सरकारें इन केंद्रों को बेचने का फैसला न करें.
फाइजर कोविड -19 वैक्सीन की आपूर्ति सरकारी माध्यमों से करेगी
फाइजर का फैसला ऐसे समय आया है जब भारत ने अपनी टीकाकरण रणनीति को विस्तार दिया है और कंपनियों को शुल्क के विकल्प की अनुमति दी जिसके तहत कंपनियां राज्यों और निजी अस्पतालों से संभावित तौर अपनी वैक्सीन का ज्यादा दर वसूल सकें. कंपनी की भारत में वैक्सीन की उपलब्धता पर दृढ़ता जताते हुए फाइजर के प्रवक्ता ने 'महामारी के दौरान' टीकाकरण कार्यक्रम में सरकार को प्राथमिकता देने के अपने फैसले को दोहराया. प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी अपनी वैक्सीन की 'सिर्फ सरकारी अनुबंधों के तहत संबंधित अधिकारियों और नियामक मंजूरी या मान्यता के बाद' आपूर्ति करेगी.
फाइजर का बयान एक अखबार के उस सवाल के जवाब में आया है जिसमें उसने पूछा था कि भारत कंपनी की कोविड-19 वैक्सीन को खुले बाजार में 50 फीसद की आपूर्ति की बिक्री की इजाजत से भारत के लिए उसके मंसूबे पर क्या असर पड़ा है. कंपनी से पूछा गया था कि उसकी वैक्सीन कितनी डोज की आपूर्ति करने में सक्षम होगी, वो बाजार में कितना शुल्क चार्ज करेगी. कंपनी से ये भी सवाल किया गया था कि क्या उसने भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन दिया है और भारत को कब आपूर्ति शुरू करने की उसे उम्मीद है. प्रवक्ता ने कहा, "फाइजर देश में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल के लिए फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है."
Covid-19 vaccination: प्रेगनेन्सी में टीकाकरण पर नए डेटा का आश्वासन, बताया सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- ऑक्सीजन, दवाओं की आपूर्ति और टीकाकरण पर क्या है नेशनल प्लान?