दुनियाभर में लगभग 6 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से अभी तक 15 लाख 23 हजार से ज्यादा संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार कई एजेंसियां वैक्सीन पर काम कर रही हैं. फिलहाल Pfizer-BioNTech की Corona Vaccine को ब्रिटेन में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद Pfizer ने भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है.
अगले सप्ताह से शुरु होगा Pfizer का इस्तेमाल
दरअसल ब्रिटेन में अगले सप्ताह मंगलवार से Pfizer-BioNTech की Corona Vaccine का इस्तेमाल शुरु कर दिया जाएगा. ब्रिटिश नियामक, मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) की सिफारिश को मानते हुए ब्रिटेन की सरकार ने इस वैक्सीन को मंजूरी दी है. इसके बाद Pfizer ने भारत में COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए इजाजत मांगी है.
DCGI से मांगी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार "फाइजर ने 4 दिसंबर को DCGI को एक आवेदन सौंपा है, जो भारत में अपने COVID-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) की मांग कर रहा है."
स्टोरेज को लेकर बना हुआ है संशय
फिलहाल Pfizer के स्टोरेज को लेकर संशय बना हुआ है. Pfizer की वैक्सीन के स्टोरेज के लिए आवश्यक न्यूनतम तापमान माइनस 70 डिग्री सेल्सियस होना जरूरी है. वहीं भारत जैसे देश में इसकी डिलीवरी एक बड़ी चुनौती है, विशेष रूप से छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां ऐसी कोल्ड चेन सुविधाओं को बनाए रखना बहुत मुश्किल होगा.
बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ Pfizer का इस्तेमाल करने के लिए बहरीन ने भी मंजूरी दे दी है. ऐसा करने से ब्रिटेन के बाद बहरीन वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है.
इसे भी पढ़ें
Corona Updates: केरल में पांच हजार से अधिक आए कोरोना संक्रमण के मामले, दिल्ली का क्या रहा हाल, जानें