नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच सूत्रों ने कहा है कि अमेरिकी कंपनी फाइजर ने भारत में अपने कोविड-19 टीके को जल्दी पेश करने का लेकर उसकी प्रभाविता, परीक्षण का पूरा ब्योरा साझा किया है. सूत्रों ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य देशों से मिली मंजूरी की पूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई है.
फाइजर ने सरकार से कहा कि उसका कोविड-19 टीका 12 साल और उससे ऊपर के सभी लोगों के लिये उपयुक्त है, इसे एक महीने के लिये 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखा जा सकता है. साथ ही दवा कंपनी ने केंद्र सरकार से कहा कि कोरोना टीका भारत में पाये गए वायरस के लिए काफी प्रभावी है.
इससे पहले सोमवार को सूत्रों ने बताया था कि फाइजर इस साल के आखिरी तक पांच करोड़ टीके उपलब्ध कराने को तैयार है लेकिन वह क्षतिपूर्ति सहित कुछ नियामकीय शर्तों में बड़ी छूट चाहती है. कंपनी ने कहा है कि टीके के सप्लाई को लेकर वह केवल भारत सरकार से बात करेगी और टीकों का भुगतान भारत सरकार द्वारा फाइजर इंडिया को करना होगा.
बता दें कि फाइजर ने अमेरिका सहित 116 देशों से क्षतिपूर्ति के करार किये हैं. दुनियाभर में फाइजर टीके की अब तक 14.7 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
देश में इस समय दो वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड लोगों को दी जा रही है. सरकार ने स्पुतनिक V को भी मंजूरी दी है हालांकि यह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. देश में कोविड-19 टीके की 20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
एंटीबॉडी कॉकटेल से इलाज किए जा रहे भारत के पहले मरीज को अस्पताल से मिली छुट्टी